Gujarat: सड़क किनारे नमाज पढ़ने के आरोप में ट्रक चालक गिरफ्तार

गुजरात के बनासकांठा में बिना अनुमति के कथित तौर पर सड़क किनारे ‘नमाज’ पढ़ने के आरोप में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 January 2024, 7:05 PM IST
google-preferred

पालनपुर: गुजरात के बनासकांठा में बिना अनुमति के कथित तौर पर सड़क किनारे 'नमाज' पढ़ने के आरोप में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पालनपुर (पश्चिम) पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसके बाद बाछल खान (37) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अधिकारी ने बताया कि वीडियो में वह पालनपुर शहर के पास एक व्यस्त चौराहे के किनारे खड़े अपने ट्रक के सामने नमाज पढ़ रहा था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि आरोपी ने शुक्रवार को एक राजमार्ग पर एक व्यस्त चौराहे पर अपना ट्रक रोककर 'नमाज' पढ़ी, उन्होंने कहा कि किसी ने एक वीडियो शूट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

उन्होंने जानकारी दी कि खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 283 (सार्वजनिक रास्ते में खतरा), 186 (लोक सेवक को कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालना) और 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Published : 
  • 14 January 2024, 7:05 PM IST

Related News

No related posts found.