Gujarat: पाटन में दर्दनाक हादसा, राजमार्ग पर मिनी ट्रक और कार की टक्कर में तीन की मौत

गुजरात के पाटन जिले में बुधवार तड़के एक राजमार्ग पर एक कार के मिनी ट्रक को टक्कर मार देने से कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 August 2023, 4:49 PM IST
google-preferred

पाटन: गुजरात के पाटन जिले में बुधवार तड़के एक राजमार्ग पर एक कार के मिनी ट्रक को टक्कर मार देने से कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सामी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना जिले में सामी-शंखेश्वर राज्य राजमार्ग पर तड़के लगभग तीन बजे हुई। पीड़ित पड़ोसी जिले सुरेंद्रनगर के चोटिला शहर स्थित एक मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि कार ने मिनी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि टक्कर लगने से कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और बाद में शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि यात्री जिले के राधनपुर शहर के निवासी थे और मंदिर में पूजा करने के लिए चोटिला जा रहे थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान हसमुख ठक्कर (36), पिंटू रावल (27) और दशरथ रावल (26) के रूप में हुई है।

No related posts found.