गुजरात के पूर्व CM केशुभाई पटेल ने इस दुनिया को कहा अलविदा

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल ने गुरूवार को इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। वो 92 साल के थे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Updated : 29 October 2020, 12:27 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का गुरूवार को निधन हो गया है। वो 92 साल के थे। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। 

पिछले कुछ समय पहले केशुभाई पटेल कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन इलाज के बाद उन्होंने कोरोना से जंग जीत ली थी। लेकिन आज उनकी मौत की खबर से राजनीति जगत के लोगों को बड़ा झटका लगा है।

केशुभाई पटेल ने दो बार गुजरात के मुख्‍यमंत्री का पदभार संभाला

बता दें कि केशुभाई पटेल ने दो बार गुजरात के मुख्‍यमंत्री का पदभार संभाला था। वो साल 1995 और 1998 में राज्‍य के मुख्‍यमंत्री चुने गये थे। वहीं साल 2014 में उन्होंने राजनीति से सन्यास ले ली थी।

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट करके हुए लिखा कि केशुभाई पटेल जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। गुजरात की प्रगति में और प्रदेश में भाजपा संगठन को मजबूत करने में केशुभाई का योगदान हमेशा याद रखा जायेगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ॐ शांति

Published : 
  • 29 October 2020, 12:27 PM IST