UP में अफसरों की घोर लापरवाही, सियासी चश्मा लगाकर काम, देखिये पूर्व सीएम अखिलेश यादव के विकास कार्यों की दुर्दशा

गाजियाबाद में डाबर तिराहे से मोहन नगर होते हुए मेरठ तिराहे तक 6 से 8 लेन तक के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 3 जून 2013 को किया था। देखिये डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Updated : 31 March 2025, 2:39 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: जनपद के डाबर तिराहे से मोहन नगर होते हुए मेरठ तिराहे तक 6 से 8 लेन तक के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 3 जून 2013 को किया था। इसका शिलापट्ट डाबर तिराहे पर लगा है। यह जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है लेकिन इस पर गाजियाबाद के अफसरों का कोई ध्यान नहीं है। क्या वे हर काम राजनीतिक चश्मा लगाकर कर रहे हैं?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मेरठ तिराहे के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के साथ-साथ यहां पार्क का भी निमार्ण कराया गया था जो अब बदहाली का शिकार हो रहा हैं। पार्क के चारों तरफ की बाउंड्री अस्त-व्यस्त हो गयी हैं। सोलर पैनल समेत लगे सीसीटीवी कैमरे भी धूल फांक रहे हैं।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने लोगों से बातचीत की। उनका कहना था कि पिछले काफी समय से पार्क की हालत खस्ताहाल होती जा रही है, जिसको देखने वाला कोई नहीं। 

मुख्य सड़क के बीचोबीच बने पार्क का जर्जर हाल अधिकारियों और सरकार की लापरवाही के आलम को बयान कर रहा है, जिसकी सुध कब ली जाएगी यह कह पाना मुश्किल हैं। 

Published : 
  • 31 March 2025, 2:39 PM IST

Advertisement
Advertisement