Greater Noida: ग्रेनो प्राधिकरण ने 28 बिल्डर सोसायटी को भेजा नोटिस

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मल जल शोधन संयंत्र (एसटीपी) का निर्माण एवं संचालन नहीं करने वाले 28 आवासीय सोसाइटी को नोटिस जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2024, 12:01 PM IST
google-preferred

ग्रेटर नोएडा:  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मल जल शोधन संयंत्र (एसटीपी) का निर्माण एवं संचालन नहीं करने वाले 28 आवासीय सोसाइटी को नोटिस जारी किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्राधिकरण द्वारा जारी एक बयान के अनुसार इन आवासीय सोसाइटी से एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही प्राधिकरण ने अपने नोटिस में कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले प्राधिकरण ने 37 आवासीय सोसाइटी को नोटिस जारी किया था।