महराजगंज में विकास उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन, योजनाओं का मिला लाभ

जनपद में तीन दिवसीय सेवा सुरक्षा और सुशासन कार्यक्रम में विधान परिषद के सदस्य ने अपने सरकार में किए गए कार्यों का बखान किए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 March 2025, 7:49 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विकास उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह सैंथवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायकगण व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से हुई। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि आज एंटी रोमियो स्क्वॉड बेटियों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभा रहा है। यूपी में "न कर्फ्यू-न दंगा, सब ठीक है यूपी में" वाली स्थिति है।

इस अवसर पर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया व नौतनवां विधायक ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व की सराहना की।

मुख्य अतिथि ने विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व अन्य लाभ प्रदान किए। इसके बाद उन्होंने विभागीय स्टालों का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी भी ली।

कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सदर व कम्पोजिट विद्यालय बंजारी पट्टी के बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा लोक गायक अमित अंजान, ओमप्रकाश यादव व राम नवल यादव ने लोकगीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। डॉ. ज्योति सिंह, अमृता श्रीवास्तव, डॉ. अनामिका प्रजापति व शशिकला सिंह ने भी महिला सशक्तिकरण विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडेय, जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना, डीएफओ निरंजन राजेंद्र सुर्वे, अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।