घुघली थाने में नवनिर्मित शिवमंदिर में विधिवत पूजा शुरु, भगवान शंकर के साथ विराजित हुआ पूरा परिवार

मंगलवार को घुघुली थाने में धूमधाम से भोले बाबा के नये बने मंदिर में पूजा शुरु हुई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 March 2024, 6:21 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): थाना घुघली परिसर में मंगलवार को नवनिर्मित शिव मंदिर में विधिवत पूजा से शुरुआत हुई।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव मंदिर का उद्घाटन हुआ। 

डीएम, एसपी बोले
डीएम अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने कहा कि आज भगवान शिव के मंदिर में उनके कुटुंब की स्थापना हुई है। इसी प्रकार जनता भी वसुधैव कुटुंबकम की तरह थाने के लोगों को अपना परिवार समझें। ऐसा करने से ही हर समस्या का उचित समाधान संभव होगा। डीएम, एसपी ने थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह को मंदिर का कार्य पूर्ण करावाने की सराहना की। 

8 माह में ऐसे बना मंदिर
वर्ष 2023 के जून माह में तत्कालीन थानाध्यक्ष नीरज कुमार राय ने घुघली थाने परिसर में शिवमंदिर निर्माण कार्य की शुरुआत कराई थी। जिसका निर्माण कार्य करीब आठ माह चला। मंदिर निर्माण में थाना स्टाफ, जनता, समाजसेवियों का सहयोग रहा।  

मंदिर में मौजूद लोग

किया पौधरोपण
डीएम, एसपी ने मंदिर के पास आम का पौधा लगाने के उपरांत कहा कि सुबह-शाम इस पौधे को पानी दिया जाए। ताकि आने वाले समय में लोग मीठे आमों का स्वाद लेकर इस पुनीत कार्य को याद रखें। उन्होंने सम्मानित जनता, ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों का भी आभार जताया। 

Published : 
  • 12 March 2024, 6:21 PM IST

Advertisement
Advertisement