

दिल्ली की एक अदालत ने उत्तरी दिल्ली की अनाज मंडी स्थित फैक्टरी में लगी आग के मामले में गिरफ्तार फैक्टरी के मालिक मोहम्मद रेहान और प्रबंधक फुर्कान को चार जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने उत्तरी दिल्ली की अनाज मंडी स्थित फैक्टरी में लगी आग के मामले में गिरफ्तार फैक्टरी के मालिक मोहम्मद रेहान और प्रबंधक फुर्कान को चार जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: जबलपुर में हटाया गया कर्फ्यू, ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं बहाल
मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने सोमवार को दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इजाजत के बिना चलायी जा रही अवैध फैक्टरियों की जांच करने का भी आदेश दिया। (वार्ता)