युवा हल्ला बोल के अध्यक्ष गोविन्द मिश्रा ने राहुल गांधी से की मुलाकात, जानिये ये खास बात
युवा हल्ला बोल आंदोलन के कार्यकारी अध्यक्ष गोविन्द मिश्रा ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी से मुलाकात की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: युवा हल्ला बोल आंदोलन के कार्यकारी अध्यक्ष गोविन्द मिश्रा ने रविवार को रायबरेली से कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी से उनके आवास 10 जनपथ पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद से कई मुद्दों पर चर्चा की।
इस मौके पर राहुल गांधी ने देश में बढ़ती बेरोजगारी और भर्ती घोटालों पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि युवाओं के हक की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी जाएगी और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।
इस अवसर पर युवाओं के रोजगार से जुड़े मुद्दों UPSC, SSC, रेलवे, पुलिस भर्ती घोटाले और अग्निपथ योजना के दुष्प्रभावों पर गहन चर्चा हुई।
इसके साथ ही बैठक में सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं में हो रही धांधलियों और छात्रों के आक्रोश को लेकर भी विस्तार से बात हुई। चर्चा के दौरान यह तय किया गया कि समयबद्ध एवं निष्पक्ष भर्ती व्यवस्था के लिए ठोस रणनीति बनाई जाएगी। खासतौर पर UPSC, UPPCS RO/ARO, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती, SSC GD, अग्निपथ, MPSC, BPSC समेत तमाम अनियमितताओं वाली भर्तियों के मामलों को प्रमुखता से उठाने की सहमति बनी। राहुल गांधी जी ने संबंधित भर्तियों के समस्याओं पर एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा।
यह भी पढ़ें |
Rahul Gandhi: हाथरस में दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिले राहुल गांधी
राहुल गांधी से मुलाक़ात के बाद गोविन्द मिश्रा ने बताया कि चर्चा का विषय वही था, जो आज हर भारतीय युवा के मन में है – बेरोज़गारी, भर्ती घोटाले और रोजगार के घटते अवसर।
गोविन्द मिश्रा ने कहा कि उनका संघर्ष सिर्फ़ राजनीति के लिए नहीं, बल्कि हर उस नौजवान के लिए है जो मेहनत के बावजूद अन्याय का शिकार हो रहा है।
यह संगठन सिर्फ़ एक नेता का नहीं, बल्कि देश के हर उस युवा की लड़ाई है जो अपने हक़ और भविष्य के लिए खड़ा है।”
इस अहम बैठक में इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब समेत देश के विभिन्न हिस्सों से आए कई युवा कार्यकर्ता शामिल हुए।
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर किया बड़ा कटाक्ष, जानिए क्या बोले
बता दें कि गोविन्द मिश्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के निवासी हैं। लंबे समय से रोजगार के मुद्दे पर आंदोलन करते आ रहे हैं। उन्होंने UPSC, SSC एवं अन्य भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधलियों के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष किया और अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन के दौरान तिहाड़ जेल भी गए।
बीते वर्ष उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड, दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के. सी. वेणुगोपाल की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी।