राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का 30 अक्टूबर को महराजगंज में दौरा, पढ़ें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम डाइनामाइट न्यूज़ पर, क्या-क्या करेंगी महराजगंज में राज्यपाल

डीएन ब्यूरो

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल महराजगंज जिले का 30 अक्टूबर को दौरा करेंगी। उनके आगमन को लेकर जिले में तैयारियां शुरु कर दी गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए महराजगंज में क्या-क्या करेंगी राज्यपाल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (फाइल फोटो)
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (फाइल फोटो)


महराजगंजः प्रदेश राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 30 अक्टूबर को सुबह 11 बजे महराजगंज में दौरे के लिए आएंगी। राज्यपाल के दौरे को लेकर अधिकारियों ने प्रशासनिक स्तर सुरक्षा व्यव्स्था समेत अन्य तैयारियां शुरू कर दी है।

डाइनमाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सर्वप्रथम जिला जेल का निरीक्षण करेंगी, जहां वो बच्चों के ट्रेनिंग के लिए कंप्यूटर लैब का उद्घाटन करेंगी और महिला बैरक का निरीक्षण भी करेंगी। इसके बाद आनंदी बेन पटेल कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित प्रदर्शनी कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन करेंगी। 

यह भी पढ़ें | राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कल महराजगंज में, पढ़ें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पर

यह भी पढ़ेंः वरिष्ठ IAS और अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह 2 नवंबर को रहेंगे महराजगंज जिले के दौरे पर, अफसरों में मचा हड़कंप 

इन सब कार्यक्रम के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल टी.बी. संक्रमित उन बच्चों से मुलाकात करेंगी जिन्हें विभिन्न डॉक्टरों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने गोद लिया गया है। दोपहर को 12:35 बजे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगी। दोपहर के भोजन के बाद वे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मुलाकात करेंगी और उन्हें किट और स्मार्टफोन वितरित करेंगी और अंत में वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धों से कलेक्ट्रेट में ही मुलाकात किया जाना संभावित है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का पहला महराजगंज दौरा, डाइनामाइट न्यूज पर ग्राउंड जीरो से जानिये हर ताजा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के आवगमन को लेकर जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने सभी अधिकारियों से की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्यपाल शासन की प्रमुख हैं। इसके साथ ही सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों को कल तक पूर्ण कर लें। इस दौरान कोविड गाइडलाइंस का पूरा पालन हो इसको भी सभी लोग सुनिश्चित कर लें।










संबंधित समाचार