Sonbhadra पहुंचीं राज्यपाल Anandiben Patel, अधिकारियों को दे डाली ये बड़ी नसीहत

डीएन ब्यूरो

राज्यपाल ने सोनभद्र पुलिस विभाग को स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना शुरू करने का सुझाव दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सोनभद्र पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
सोनभद्र पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल


सोनभद्रः सेवाकुंज आश्रम, कारीडाड़ बभनी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सोनभद्र में वन और पर्यावरण की दृष्टि से बहुत कुछ है। इसके बाजवूद विकास में सोनभद्र पीछे है। पर्यटन की दृष्टि से जो है, उसे बढ़ावा देने की जरूरत है। अधिकारियों को भी इसकी चिंता करनी होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी अधिकारियों को प्रयास करना चाहिए। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस दौरान अनुसुचित जनजाति एवं वनाधिकार अधिनियम के तहत स्वीकृत दावों का खतौनी/पट्टा वितरण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं राज्यपाल ने आंगनबाड़ी की महिला कार्यकर्ताओं को किट का वितरण किया। राज्यपाल लगभग दो घंटे तक सेवाकुंज आश्रम बभनी में रुकी रहीं। आदिवासी कलाकारों ने करमा नृत्य करके उनका परंपरागत स्वागत किया। उनके स्वागत से राज्यपाल अभिभूत दिखाई दीं।

राज्यपाल ने 2030 का लक्ष्य बताया 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का पहला महराजगंज दौरा, डाइनामाइट न्यूज पर ग्राउंड जीरो से जानिये हर ताजा अपडेट

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि वर्ष 2024 तक मात्र 26 प्रतिशत बच्चे ही उच्च शिक्षा तक पहुंच बना पाए। लेकिन 2030 तक हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि कम से कम 50 प्रतिशत बच्चे उच्च शिक्षा हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों को आंगनबाड़ी आने के लिए प्रेरित किया जाए। 

बच्चों को किया प्रेरित

विद्यालय बच्चे आएंगे, खाएंगे खेलेंगे तो बीमारियां भी कम होंगी। राज्यपाल ने 200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किट का वितरण किया।  बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए राज्यपाल ने कहा कि दूरदराज के क्षेत्र होने के कारण आप लखनऊ नहीं पहुंच सकते और लखनऊ वाले यहां नहीं आ सकते, लेकिन बच्चों का राजभवन में हमेशा स्वागत है। 

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना का दिया सुझाव

यह भी पढ़ें | राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कल महराजगंज में, पढ़ें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पर

राज्यपाल ने पुलिस विभाग को स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना शुरू करने का सुझाव भी दिया। राज भवन में इसे शुरू किया गया है, जिससे बच्चों के भीतर और अनुशासन आए। राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने कहा कि जो लखनऊ में आयोजन हो रहा है वह सोनभद्र में भी हो, राजभवन के साथ-साथ सोनभद्र का स्थान बने। 

फ़रवरी में 7, 8 और 9 तारीख को राजभवन में फ्लावर शो होता है। राजभवन में पूरे प्रदेश के किसान अपने अपने उत्पाद फल, सब्जी लेकर आते हैं और प्रतियोगिता होती है जिसमें पुरस्कार मिलता है। मैं चाहती हूं कि सोनभद्र के किसान भी वहां पहुंचे और महिलाएं भी प्रदर्शनी लगाएं। 

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री एक भारत एक श्रेष्ठ भारत के साथ काम कर रहे हैं। सभी लोगों में भाव पैदा होना चाहिए। उन्होंने कहा सभी राज्यों का स्थापना दिवस मनाया जाए और सभी एक दूसरे राज्यों को आमंत्रित भी करें।










संबंधित समाचार