Madhya Pradesh: पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले- ओबीसी को लेकर सरकार की लापरवाही, भागवत का एजेंडा हुआ लागू

डीएन ब्यूरो

पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के बड़े चेहरे अरुण यादव एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस उन्होंने ओबीसी को लेकर सरकार की लापरवाही पर तंज कसा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अरुण यादव,  पूर्व केंद्रीय मंत्री
अरुण यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री


भोपाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के बड़े चेहरे अरुण यादव ने पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग पर आज आए उच्चतम न्यायालय के फैसले पर कहा कि इस वर्ग को लेकर राज्य सरकार की घोर लापरवाही के कारण राज्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आरक्षण समाप्ति का एजेंडा लागू हो गया है।

श्री यादव ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया, 'शिवराज सरकार की वजह से प्रदेश की 56 प्रतिशत आबादी को भाजपा सरकार के षड़यंत्र के कारण अपने वाजिब अधिकारों से वंचित होना पड़ेगा। पिछड़ा वर्ग से ही संबध मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, यह सौदा और षड़यंत्र भविष्य में आपके लिए घातक होगा।' (यूनिवार्ता) 










संबंधित समाचार