सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 58,378 करोड़ रुपये के कुल अतिरिक्त व्यय के लिए संसद की मंजूरी मांगी
सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 58,378 करोड़ रुपये के कुल अतिरिक्त व्यय के लिए बुधवार को संसद की मंजूरी मांगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![अतिरिक्त व्यय के लिए संसद की मंजूरी मांगी](https://static.dynamitenews.com/images/2023/12/06/government-seeks-parliaments-approval-for-total-additional-expenditure-of-rs-58378-crore-in-the-current-financial-year/6570704899991.jpg)
नयी दिल्ली: सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 58,378 करोड़ रुपये के कुल अतिरिक्त व्यय के लिए बुधवार को संसद की मंजूरी मांगी।
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने वर्ष 2023-24 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के पहले बैच को लोकसभा में प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़ें |
सरकार ने 78,673 करोड़ रुपये के शुद्ध अतिरिक्त व्यय के लिए संसद की मंजूरी मांगी
चौधरी ने भोजनावकाश के बाद दोपहर बारह बजे राज्यसभा की बैठक फिर शुरू होने पर इन अनुपूरक मांगों को सदन के पटल पर रखा।
अनुदान की अनुपूरक मांगों में 1.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक का सकल अतिरिक्त व्यय भी शामिल है जिसे 70,968 करोड़ रुपये की बचत से समायोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
संसद ने चालू वित्त वर्ष में 58,378 करोड़ रुपये के अतिरिक्त व्यय को मंजूरी दी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संसद में प्रस्तुत दस्तावेज के अनुसार प्रस्ताव में 58,378.21 करोड़ रुपये का कुल नकदी व्यय शामिल है।
अतिरिक्त व्यय में खाद सब्सिडी पर 13,351 करोड़ रुपये का खर्च भी शामिल है।