Govt Jobs: एक साथ कई जगहों पर सरकारी नौकरी के मौके, आज ही करें आवेदन
जिन युवाओं का सपना सरकारी नौकरी करने का है उनके लिए खुशखबरी है। लगातार नौकरी के लिए आवेदन निकाले जा रहे हैं। जानें क्या है आवेदन करने का तरीका और योग्यता। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
नई दिल्लीः देश में बड़ी मात्रा में युवा वर्ग के लिए सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जानें क्या है आवेदन के लिए जरूरी चीजें और आखिरी तारीख।
पिंपरी चिंचवड महरानगरपालिका (PCMC)
पदः- आशा वॉलिंटियर
पदों की संख्याः- 360
अंतिम तिथिः- 29 मई से
शैक्षणिक योग्यताः- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से 8वीं पास या समकक्ष योग्यता
वेबसाइटः- pcmcindia.gov.in
यह भी पढ़ें |
Govt Jobs 2020: लॉकडाउन में भी जारी है सरकारी नौकरी का मौका, यहां जानें नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी
CIPET
पदः- एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट एवं अन्य
पदों की संख्याः- 59
अंतिम तिथिः- 29 मई 2020
शैक्षणिक योग्यताः- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से ग्रेजुएट/ पास या समकक्ष योग्यता
वेबसाइटः- cipet.gov.in
UKMSSB
पदः- फैकल्टी
पदों की संख्याः- 109
अंतिम तिथिः- 8 जून 2020
शैक्षणिक योग्यताः- चिकित्सा संस्थानों में अध्यापकों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यताएं विनियमावली, 1998 के तहत निर्धारित
वेबसाइटः- uksmssb.org
यह भी पढ़ें |
Govt Jobs: यहां निकली है 10वीं पास लोगों के लिए बंपर वैकेंसी, बिना किसी परीक्षा के होगी भर्ती