सरकार ने पेश की एयर इंडिया की बिक्री की योजना, इस दिन तक लगा सकते हैं बोली

सरकार ने एयर इंडिया में 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। कर्ज के बोझ से जूझ रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को बेचने के लिए एक बार फिर से बोली मंगाई गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 27 January 2020, 11:43 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः सरकार ने कर्ज में डूबे एअर इंडिया को बेचने का प्रस्ताव पेश किया है। जानकारी के मुताबिक एअर इंडिया की 100 प्रतिशत हिस्सेदार बेची जाएगी। जिसकी बोली 17 मार्च तक लगाई जाएगी।

जल्द बिकेगा एयर इंडिया

बता दें कि एयर इंडिया पर 80 हजार करोड़ रुपये का बकाया है। सरकार ने 17 मार्च तक एयर इंडिया के लिए बोली लगाई जा सकती है। जानकारी के अनुसार एअर इंडिया के लिए संभावित बिडर्स में टाटा समूह, हिंदुजा, इंडिगो, स्पाइसजेट और कई निजी इक्विटी कंपनियां शामिल हैं।

एअर इंडिया की नीलामी में शामिल होने के लिए कई विदेशी कंपनियां भारतीय कंपनियों से साझेदारी कर सकती हैं। बता दें कि सरकार के इस फैसले का कई लोगों ने विरोध किया था, इसके बावजूद सरकार ने इसे बेचने का फैसला लिया है। 

Published : 
  • 27 January 2020, 11:43 AM IST