गोरखपुर: आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सुअरज में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का गांव के ही बाग में आम के पेड़ से लटकता हुआ शव मिला। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला..
गोरखपुर: गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सुअरज में राम प्रकाश गौड पुत्र मोनिंदर (23) का घर से दक्षिण स्थित बाग में आम के पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ शव मिला। गांव के लोग जब सुबह टहलने निकले तो युवक का शव देखकर इसकी जानकारी मोनिंदर के परिजनों को दी। मौत की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया। मिली सूचना के आधार पर गोला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: गोरखपुरः खूनीपुर में पटाखे से भरी गाड़ी में हुआ धमाका,लगी आग..मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
यह भी पढ़ें: गोरखपुरः पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, हालत गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सुअरज निवासी प्रकाश गौड़ के पांच लड़के हैं। जिसमें मोनिंदर की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। उसकी बहु मायके गई हुई थी। रविवार देर रात मृतक मोनिंदर बिना खाना खाये हुए घर से चला गया था और जब से वह घर वापस नही आया था। मंगलवार की सुबह जब गांव के लोगों ने देखा तो गांव के दक्षिण बाग में आम के पेड़ से लटकता हुआ शव मिला मिला।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: झोपड़ी के ऊपर पेड़ गिरने से युवक की मौत