Gorakhpur: चौरीचौरा में युवक पर तलवार से हमला, घायल

यूपी के गोरखपुर में शनिवार को एक शख्स पर तलवार से हमला करने की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2024, 12:57 PM IST
google-preferred

चौरीचौरा (गोरखपुर): जनपद में शनिवार को चौरीचौरा (Chaurichaura) थाना क्षेत्र के रौतेनिया सरदार गांव में रंजिश (Rivalry) के चलते एक मनबढ़ युवक ने एक शख्स (Young Man) पर तलवार (Sword ) से हमला (Attack) कर दिया। युवक ने सिर पर चलाए तलवार को अपने हाथ पर रोक लिया जिससे उसके दाहिना हाथ की हथेली कट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला चौरी चौरा थाना क्षेत्र के रौतेनिया सरदार गांव (Routeniya Sardar village of Chauri Chaura police station area) का है। 

तलवार से सिर पर किया हमला

जानकारी  के अनुसार घायल युवक राहुल कुमार पुत्र सदाफल प्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गांव के पवन गौड़ के परिवार से पुरानी रंजिश है। पवन गौड़ ने फोन कर उसे बुलाया। घर के पास पहुंचने पर गाली गलौज करने लगा तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने लगा। उसने हाथ में छुपाये तलवार से सिर पर हमला बोल दिया जिसे हाथ से रोकने के प्रयास में हाथ में चोट आयी है।

पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि घायल की दाहिनी हथेली बुरी तरह से कट गयी। हाथ मे 14 टांका लगाये गये हैं। आरोपी की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/