गोरखपुर: करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के पिपरां बनवारी गांव में युवक की पानी की मोटर में करंट से झुलस गया, परिजन आनन फानन में जिलाअस्पताल ले गए ,जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मृतक युवक (फाइल फोटो)
मृतक युवक (फाइल फोटो)


गोरखपुर: (Gorakhpur) जनपद से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही हैं। खजनी थाना (Khajni Police Station) क्षेत्र के पिपरां बनवारी गांव (Pipran Banwari Village) में युवक (Youth) की पानी के मोटर में करंट (Electric Shock) से झुलस गया जिसके बाद परिजन (Family) आनन फानन में जिला अस्पताल (District Hospital) ले गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खजनी क्षेत्र पिपरा बनवारी निवासी कुलदीप तिवारी पुत्र अमवध तिवारी बुधवार को देर शाम लगभग 6 बजे पानी के मोटर में उतरे करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद परिवार जन आनन फानन में इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने देर रात युवक को मृत घोषित कर दिया।

4 साल पहले हुई थी शादी 

यह भी पढ़ें | अमेठी: घर के दरवाजे में उतरे करंट से युवक की मौत, गांव में हड़कंप

रामअवध तिवारी के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। तीनों बेटियों का विवाह हो चुका है और वे अपनी ससुराल में है। छोटा बेटा अमित तिवारी उर्फ हनुमान 30 वर्ष के हैं। मृतक कुलदीप तिवारी का विवाह लगभग 4 वर्ष पहले गोला थाना क्षेत्र के रजहटा गांव की रियंका के साथ हुआ था उनकी एक लगभग तीन वर्ष की बेटी है।

पानी की मोटर से लगा करंट

बुधवार को शाम लगभग 5 बजे खेत से पशुओं का चारा काट कर लौटने के बाद कुलदीप तिवारी ने हांथ पांव धोने के लिए पानी का मोटर चलाया था, अचानक मोटर में बिजली का करंट उतरने से उसकी चपेट में आकर बिजली के झटके से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि बुधवार को तेज चक्रवाती हवाओं के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई थी। ठीक होने के बाद आपूर्ति बहाल हुई किन्तु संभवत: पानी का मोटर खराब हो गया था और उसमें करंट उतर आया था।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: अमेठी में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

मौत के बाद शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में संरक्षित कर लिया गया ,आज पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से ही परिजनो में कोहराम मचा हुआ हैं। 










संबंधित समाचार