Gorakhpur Railway Station : गोरखपुर में एक और नया रेलवे स्टेशन बनाने की योजना…जानिये पूरी खबर

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि गोरखपुर में एक और नया रेलवे स्टेशन बनाने की योजना है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2025, 10:19 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को गोरखपुर में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की घोषणा की है। इस परियोजना के तहत गोरखपुर रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से नए तरीके से डिज़ाइन किया जाएगा, जिसमें भारतीय संस्कृति और विरासत को ध्यान में रखा जाएगा। इस कदम से गोरखपुर को एक आधुनिक और समृद्ध रेलवे सुविधा प्राप्त होगी, जो यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को गोरखपुर पहुंचे और उन्होंने स्टेशन निर्माण कार्य की समीक्षा की। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर और अन्य विभागीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए रेल मंत्री ने कहा, गोरखपुर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार बनाई गई है। इस कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है और इसका काम तेज़ी से चल रहा है।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन का डिज़ाइन भारतीय संस्कृति और विरासत से प्रेरित होगा। रेल मंत्री ने यह भी बताया कि गोरखपुर एयरपोर्ट पर एक नया टर्मिनल बन रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए गोरखपुर रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के बीच एक नया स्टेशन बनाने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए एयरपोर्ट निदेशक और रेलवे के जनरल मैनेजर को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे मिलकर इस परियोजना की योजना तैयार करें। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस पर चर्चा की जाएगी, और जो सुविधाएं सबसे अधिक उपयुक्त होंगी, उसी के अनुसार स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।

गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद रेल मंत्री ने रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे हों। इसके बाद, रेल मंत्री विशेष ट्रेन से बेतिया के लिए रवाना हो गए।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेतिया में 120 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन भी किया। जहां उन्होंने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे के साथ कार्यक्रमों में भाग लिया।