गोरखपुर पुलिस ने दो वाहन और नकदी के साथ एक लुटेरे को धर दबोचा..

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में गोरखपुर पुलिस ने एक लुटेरे को दो वाहन सहित नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें डाइनामइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 February 2019, 12:30 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: हाल ही में गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस ने बीते शुक्रवार को चोरी के आरोप में एक लुटेरे को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी के पास से 2 वाहन और नकदी बरामद की गई है। 

यह भी पढें: गोरखपुर: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा, कुंभ नहाने से पाप नहीं धुलते हैं..

 

लूट के आरोप में गिरफ्तार आरोपी का नाम हनुमान पाण्डेय पुत्र रामनिवास पाण्डेय है जो राप्तीनगर थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर का रहने वाला है। आरोपी के पास से पुलिस को दो चोरी किए गए वाहन मिले हैं। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दोहरे हत्याकांड के दो ईनामी आरोपी गिरफ्तार
बरामद किए गए वाहनों में एक हीरो होण्डा स्पलेण्डर और दूसरी बिना नंबर की स्कूटी (होण्डा एक्टिवा) है। आरोपी के पास से 10500 रुपये की नकदी भी बरामद हुई है। लूट के आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।