Uttar Pradesh: गोरखपुर में दिखा होली और जुम्मे की नमाज का अनूठा संगम

यूपी के गोरखपुर में शुक्रवार को होली के पावन अवसर पर होली और जुम्मे की नमाज का अनूठा संगम नजर आया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 March 2025, 11:51 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: यूपी के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में शुक्रवार को होली और जुम्मे की नमाज का एक अनूठा संगम देखने को मिला। हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश करते हुए एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और फूलों की होली खेली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जुम्मे की नमाज और होली एक ही दिन होने के कारण नमाज का समय दो घंटे आगे बढ़ा दिया गया था। नमाज के बाद, जब नमाजी मस्जिद से बाहर निकले, तो उन्होंने होली खेल रहे हिंदू समुदाय के लोगों पर फूलों की वर्षा की। हिंदू समुदाय के लोगों ने भी गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।

यह मेलजोल सांप्रदायिक सौहार्द और एकता का प्रतीक है। यह दर्शाती है कि विभिन्न धर्मों के लोग शांति और सद्भाव के साथ एक साथ रह सकते हैं।