गोरखपुर: पराली की चिंगारी ने लिया भीषण रूप, आग से जलकर कई घर खाक, सिलेंडर में विस्फोट से एक घायल

कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मझगावां में पराली में आग लगने से कई मकान जलकर खाक हो गये। घर में रखे सिलेंडर में विस्फोट से एक व्यक्ति भी घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2022, 6:35 PM IST
google-preferred

कैम्पियरगंज (गोरखपुर): कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मझगावां में पराली में आग लगने से कई मकान जलकर खाक हो गए हैं। घरों में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों एवं दमकल की सहायता से किसी तरह आग पर काबू पाया गया है। आग के कारण एक सिंलेडर फट गया और बचाव के लिये सामने आया एक व्यक्ति झुलस गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मझगांव के सिवान में रविवार दोपहर पराली में किसी ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग की लपटों से खेतों के किनारे बसे गांव के कुछ मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे कई मकानों को बहुत ही नुकसान पहुंचा है।

आग ने घर में रखे गैस सिलेंडर को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे गैस सिलेंडर भी फट गया और तेजी से आग फैलने लगी।

मझगांव निवासी जयराम कनौजिया अपने घरों में रखे सामान को बचाने की कोशिश में खुद जल गए। वे किसी तरह अपनी जान बचा पाए। मौके पर पहुंचे प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।