गोरखपुर: पासपोर्ट सत्यापन में देरी करने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई, एसएसपी ने दिए ये निर्देश

गोरखपुर में पासपोर्ट सत्यापन में देरी करने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 March 2025, 6:39 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. गौरव ग्रोवर ने पासपोर्ट सत्यापन में देरी करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में पासपोर्ट सत्यापन कार्य की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि पासपोर्ट सत्यापन एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसएसपी ग्रोवर ने कहा कि पासपोर्ट सत्यापन का कार्य तीन दिनों के भीतर पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि आवेदक द्वारा कोई जानकारी छिपाई जाती है, तो इसकी सूचना तत्काल पासपोर्ट कार्यालय को दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना किसी कारण के सत्यापन कार्य में देरी करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार एसएसपी गौरव ग्रोवर ने यह भी कहा कि पासपोर्ट सत्यापन के दौरान आवेदकों के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई आवेदक दिए गए पते पर नहीं मिलता है, तो इसकी सूचना भी पासपोर्ट कार्यालय को दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्यापन के नाम पर किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पासपोर्ट नोडल एसपी अनुराग सिंह भी मौजूद थे।

Published : 
  • 7 March 2025, 6:39 PM IST

Advertisement
Advertisement