

गोरखपुर पुलिस में भूचाल आ गया है। SSP गौरव ग्रोवर ने बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जिले की पुलिस व्यवस्था में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से 29 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया। इस फेरबदल में कुछ अफसरों को थाने की कमान सौंपी गई है, जबकि कुछ से उनकी जिम्मेदारी छीन ली गई है।
लाइन हाजिरी और नई नियुक्ति
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक चौरी चौरा थाने के मौजूदा एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह वेदप्रकाश शर्मा को नया एसएचओ नियुक्त किया गया है। अंजूल चतुर्वेदी को चौरी चौरा थाने की नई जिम्मेदारी दी गई है।
प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं
इंस्पेक्टर कमलेश प्रताप सिंह: चौकी सरहरी से ई. कॉलेज चौकी
नवीन कुमार राय: थाना कैंट से डांगीपार चौकी
दीप मंजरी पांडेय: नगर निगम चौकी से बेतियाहाता चौकी
कमलेंद्र सिंह: पिपरौली चौकी से मजनू चौकी
अशोक यादव: क्राइम ब्रांच से कलेक्ट्रेट चौकी
सुरेंद्र सिंह: पुलिस लाइन से कूरी बाजार चौकी
जितेंद्र कुमार: गोला थाने से चीनी मिल चौकी
अनूप तिवारी: दुर्गाबाड़ी चौकी से पीपीगंज कस्बे की जिम्मेदारी दी गई।
एसएसपी का कड़ा संदेश
एसएसपी गौरव ग्रोवर ने साफ कहा, "काम करो, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहो।" सूत्रों के मुताबिक पुलिस विभाग में अनुशासन, जवाबदेही और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। अब देखना यह है कि नए पदों पर तैनात अधिकारी अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर पाते हैं या अगली सूची में और नाम जुड़ते हैं। फिलहाल गोरखपुर और पुलिस महकमे के लोगों की नजर इन तबादलों के असर पर टिकी है।