गोरखपुर एसएसपी ने की बड़ी कार्यवाई, लापरवाह आरक्षी निलंबित, कोर्ट में पेशी के वक्त कैदी हुआ था फरार

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में भाई की हत्या के आरोप में तीन साल से जेल में बंद एक बंदी सोमवार को पेशी के दौरान दीवानी कचहरी से भाग निकला। शाम को गिनती के दौरान उसके भागने का पता चला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

लापरवाह आरक्षी निलंबित
लापरवाह आरक्षी निलंबित


गोरखपुर: भाई की हत्या के आरोप में तीन साल से जेल में बंद एक बंदी सोमवार को पेशी के दौरान दीवानी कचहरी से भाग निकला। शाम को गिनती के दौरान उसके भागने का पता चला। उधर, एएसपी/सीओ कैंट अंशिका वर्मा की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने सुरक्षा में तैनात सिपाही राजरतन को सस्पेंड Suspend कर दिया। सिपाही पर केस भी दर्ज किया गया है।

सिकरीगंज के बारीगांव के सोनू सिंह पर अक्टूबर 2021 में अपने बड़े भाई बालेन्द्र सिंह की कुल्हाड़ी से हत्या का आरोप है। 11 साल पहले सोनू पर अपने पिता की हत्या का भी केस दर्ज हुआ था। जमानत पर बाहर आने के बाद सोनू ने अपने बड़े भाई की भी हत्या कर दी। तभी से वह जेल में है। सोमवार को सोनू सिंह की कोर्ट में पेशी थी। सिकरीगंज क्षेत्र के बारीगांव निवासी सोनू सिंह ने सम्पत्ति और पैसे के विवाद में अपने सगे बड़े भाई बलेन्दर सिंह की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी थी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भाई की हत्या से करीब 11 साल पहले उसने अपने छोटे भाई इंस्पेक्टर सिंह के साथ मिलकर पिता नित्यानंद सिंह का भी कत्ल कर दिया था और शव को जमीन में गाड़ दिया था। बड़े भाई ने दोनों पर हत्या का केस दर्ज कराया था। शराब की लत से सब कुछ खत्म कर चुके सोनू सिंह को उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ छोड़कर कहीं और रहती है। कोई उससे मिलने जेल नहीं जाता था।










संबंधित समाचार