

बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर गोरखपुर के मंडलायुक्त ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बाकि की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
गोरखपुर: संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के पुरोधा और ज्ञान के प्रतीक बोधिसत्व भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर गोरखपुर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मंडलायुक्त सभागार, जिलाधिकारी सभागार तथा एसडीएम सदर कार्यालय में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता अनुसार, इस अवसर पर शहर और गांवों में अंबेडकरवादी संगठनों द्वारा विशाल पद यात्राओं का आयोजन किया गया। जुलूस के दौरान 'बाबा साहेब अमर रहें', 'जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबा साहेब का नाम रहेगा', 'संविधान निर्माता अमर रहें' जैसे गगनभेदी नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।
पद यात्रा में शामिल रामकेश ने कहा, हमने जातिवाद और भेदभाव का दंश झेला है। एक समय हमें अंग्रेजों द्वारा जरायम एक्ट के तहत गुलाम बनाया गया। आज भी हमारे समाज के लोग अपने मूल अधिकारों से वंचित हैं। सत्ता में बैठे लोग चुनाव के समय ही हमारे पास आते हैं। अब समय आ गया है कि हम बाबा साहेब द्वारा दिए गए वोट और शिक्षा के अधिकार को समझें और बदलाव की राह पर आगे बढ़ें।
रामकेश ने आगे कहा, अब समाज बाबा साहेब की विचारधारा पर चल पड़ा है और उनके मूल मंत्र — शिक्षित बनो, संगठित हो, संघर्ष करो — को आत्मसात कर रहा है। यही हमारी सामाजिक मुक्ति और सम्मान का मार्ग है।