Gorakhpur: पुलिस के “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान को मिली सफलता, दो आरोपियों को सुनाई गई सज़ा

उत्तर प्रदेश पुलिस के “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत एक आज सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2024, 7:13 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस के "ऑपरेशन कनविक्शन" अभियान के तहत एक आज सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। साल 2008 में थाना कोतवाली में दर्ज हत्या के प्रयास के एक मामले में दोषी ठहराए गए दो आरोपियों को मा० न्यायालय गोरखपुर ने 10-10 साल की सजा और 20-20 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, साल 2008 में, थाना कोतवाली में हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में दो आरोपी अमित कुमार गौड़ और चंदन को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने इस मामले में पुख्ता सबूत जुटाए और अदालत में पेश किए।

पुलिस ने किया प्रभावी काम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली छत्रपाल सिंह और थाने के पैरोकार व मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के चलते अदालत ने दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया। ADGC श्री शारतेन्दु प्रताप नरायण सिंह का भी इस मामले में अमूल्य योगदान रहा।

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाए जा रहे "ऑपरेशन कनविक्शन" अभियान के तहत हासिल की गई है। इस अभियान का उद्देश्य पुराने मामलों को सुलझाकर अपराधियों को सजा दिलाना है। अपराध को बख्शा नहीं जाएगा और अपराधियों को सजा मिलनी ही होगी।