

गोरखपुर पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ गिरफ्तार किए गए अपराधियों में गैंग लीडर डायना उर्फ दयाशंकर उर्फ देवेन्द्र निषाद, अभिषेक राजभर और रजनीश तिवारी उर्फ पिन्टू तिवारी शामिल हैं। इन अपराधियों के खिलाफ एम्स थाना कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह कुसम्ही जंगल में घूमने आए प्रेमी युगलों को डरा-धमका कर और अपने आप को पुलिस कर्मी बताकर उनसे लूटपाट किया करता था। इस गिरोह के खिलाफ एम्स थाना में पहले से मामला दर्ज है।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों का एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। इनमें से कई के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, अपहरण और आर्म्स एक्ट के तहत दर्जनों मामले भी दर्ज हैं।
पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।