महराजगंज: अचानक पहुँचे नवागत कमिश्नर रवि कुमार एनजी, बैठक कर ली कई जानकारियां

गोरखपुर मंडल के नवनियुक्त कमिश्नर रवि कुमार एनजी आज अचानक महराजगंज दौरे पर पहुंचे। मंडलायुक्त ने जिले के आला अधिकारियों संग बैठक कर कई महत्वपूर्ण जानकारियां ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 June 2021, 5:25 PM IST
google-preferred

महराजगंज: गोरखपुर मंडल के नवनियुक्त कमिश्नर रवि कुमार एनजी आज अचानक महराजगंज दौरे पर पहुंचे। कमिश्नर के पहुंचने की सूचना पर अधिकारी आनन-फानन में उनके स्वागत के लिये पहुंचे। कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के तमाम अफसरों संग बैठक करके नवनियुक्त मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने वैक्सीनेशन अभियाम समेत कई मामलों पर महत्वपूर्ण जानकारी मांगी।  

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम उज्ज्वल कुमार, सीडीओ गौरव सिंह सोगरवल समेत आला अफसरों के साथ बैठक कर मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने कोविड-19 वैक्सिनेशन अभियान समेत कई योजनाओं को लेकर जानकारी मांगी और अफसरों को कई निर्देश भी दिये। बैठक में जनपद में कोविड-19 की स्थिति को लेकर भी चर्चा की गई है और महामारी को नियंत्रण में लाने के लिये उठाये जा रहे कदमों की जानकारी भी कमिश्नर को दी गई।

कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित बैठक में जिले के तमाम मुद्दों को लेकर जिले के अफसरों ने कमिश्नर के साथ जरूरी जानकारियां भी साझा की। इस मौके पर 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिये वैक्सिनेशन लगवाना भी सुनिश्चित किया गया।

बताया जाता है कि मंडलायुक्त ने 15 दिनों के बाद फिर जिले में निरीक्षण पर आने की बात कही। इसके साथ ही अगले दौरे पर आज दिये गये निर्देशों की समीक्षा करने की बात भी कमिश्नर द्वारा कही गई। संबंधित कार्य योजना की तैयारी में अफसर जुटने लगे है।  

Published :