गोरखपुर: विकास कार्यों के लिए आवंटित लाखों रुपयों की बंदरबांट, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जनपद के खजनी विकास खण्ड में कथित अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2024, 6:44 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के खजनी विकास खण्ड के ग्राम सभा भेउसा उर्फ बनकटा को शासन ने विकास कार्यों के लिए 18 करोड़ 63 लाख रुपए स्वीकृत किए थे। लेकिन शासन द्वारा स्वीकृत धनराशि का गांव के विकास में मानकों के विपरीत बिना काम करवा सरकार के पैसे का दुरुपयोग कर धड़ल्ले से बंदरबांट हो रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शिकायतकर्ता लालचंद तिवारी , अभय सिंह अनिल सिंह, उमेश रमेश बलिंदर सिंह, गुड्डू सिंह  प्रिंस  समेत बनकटा के सभी ग्रामवासियों   ने बताया कि उन्होंने  मंडलायुक्त  गोरखपुर को उक्त समस्या के बाबत शिकायती पत्र दिया। जिस पर मंडलायुक्त ने टी, ए,सी जांच गठित की । जिसमें मंडलीय अधिकारी, डीपीआरओ, खंड विकास अधिकारी खजनी को जांच करना थी ।लेकिन उक्त अधिकारियों द्वारा अभी तक ग्राम सभा का अभिलेख उपलब्ध न कराकर मामले की जांच अटकी पड़ी है।

उन्होंने कहा कि मानक विपरीत सामग्रियों का प्रयोग कर  जेई , सचिव, ठेकेदार  मिलकर सरकार के पैसे का खुलेआम बंदर बांट कर रहे हैं।
 वहीं टीएसी अधिकारी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि 6 रिमाइंडर देने के बाद भी ग्राम सभा का अभिलेख अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, मिलते ही जांच शुरू कर दी जाऐगी।

डीपीआरओ गोरखपुर निखिलेश सिंह ने बताया की कुछ दिन बाद डेट लगाकर जांच करने जाएंगे।