

गोरखपुर: गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त रजनीश मिश्रा गिरफ्तार,पढिए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में गोरखपुर पुलिस कामयाब हुई है ,चिलुआताल थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त रजनीश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के मार्गदर्शन में यह कार्रवाही की गई।रजनीश मिश्रा, पुत्र नरेन्द्र नाथ मिश्रा, सिहांसनपुर मोहल्ला, थाना एम्स, गोरखपुर का निवासी है।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार वह लंबे समय से संगठित अपराधों में संलिप्त रहा है। उसकी गिरफ्तारी थाना चिलुआताल पर दर्ज मुकदमा संख्या 244/2025, धारा 3(1), 2(ख)(i), 2(ख)(xi), 2(ख)(xxv) उ0प्र0 गिरोहबंद अधिनियम 1986 के तहत हुई है।
लूट की घटना से जुड़ा मामला
पुलिस के अनुसार, 16 मई 2022 को रजनीश और उसके साथियों ने एक गिरोह बनाकर वादी के भाई के साथ मारपीट की और 7 लाख रुपये लूट लिए थे। इस मामले में थाना चिलुआताल पर मुकदमा संख्या 230/2022, धारा 394 भादवि (बाद में धारा 395 भादवि में संशोधित) दर्ज हुआ था।
आपराधिक इतिहास
रजनीश के खिलाफ गोरखपुर सहित विभिन्न जनपदों में लूट, आपराधिक साजिश, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में 9 मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तारी करने वाली टीम
उपनिरीक्षक रूपेश पाल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आशीष सिंह, म0उ0नि0 प्रीती विश्वकर्मा, कांस्टेबल सचिन्द्र शाह और राहुल यादव की टीम ने इस कार्रवाही को अंजाम दिया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की सराहना की है। अभियुक्त के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाही जारी है।