गोरखपुर: जिलाधिकरी ने कस्बों में साफ-सफाई का किया औचक निरीक्षण, दिये कई निर्देश

कस्बे में कूड़ा करकट, गंदगी और जलजमाव की समस्या बनी हुई थी। इसका संज्ञान लेकर डीएम ने स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को औचक निरीक्षण किया। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जानिये क्या बोले डीएम..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 November 2018, 4:34 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पांडियन ने शनिवार को शहर के तमाम कस्बो की साफ सफाई व्यवस्थाओं का औचक निरक्षण किया। डीएम ने कस्बों का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिन जगहों पर खामियां नजर आई वहां पर उन्होंने उससे संबंधित अधिकारी को जमकर लताड़ लगाई और निर्देशित किया आगे से लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नही की जायेगी।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर के सपा सांसद प्रवीण निषाद ने 2019 के चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान

जिलाधिकारी ने कहा महानगर कि साफ सफाई प्रतिदिन होनी चाहिए। नगर निगम के जो भी सफाई कर्मचारी हैं नियमित रूप से विभिन्न वार्डों की साफ सफाई करें। कर्मचारियों का वेतन समय से दिया जाए।

यह भी पढ़ें: नायाब तहसीलदार की मौजूदगी में भी नहीं सुलझा नाली विवाद, विवादित जगह पर लेटी 5 महिलायें

आगे उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कर्मचारियों का सहयोग हर तरह से करने के लिए तैयार है, लेकिन उनके काम में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जरूरत पड़ने पर एसडीएम सिटी, मजिस्ट्रेट, तहसीलदार समेत अन्य अधिकारियों को भी निरीक्षण के लिए लगाया जाए।