गोरखपुर: पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, दरोगा और सिपाही गंभीर रूप से घायल

गोरखपुर के कैंपियरज़गंज थानाक्षेत्र में बुधवार की रात दबिश देने गई पुलिस की टीम पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 October 2024, 8:55 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के कैंपियरज़गंज थाना (Campierganj Police Station) क्षेत्र में बुधवार की रात दबिश देने गई पुलिस (Police) की टीम पर जानलेवा हमले (Attack) का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। देर रात मछली गांव चौकी की पुलिस टोला भरोहिया (Tola Bharohia) में रेप के आरोपी (Rape Accuse) को मुखबिर की सूचना पर पकड़ने गई तभी पुलिस टीम पर अभियुक्त के परिवार ने ईंट पत्थर से हमला बोल दिया। जिसमे सिपाही गम्भीर हुआ और दरोगा चोटिल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस टीम जब कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के गोपालगंज उर्फ हरनापुर गांव के टोला भरोहिया में पुलिस टीम पर हमला कर दुष्कर्म के आरोपित को घरवाले ने भगा दिया। पथराव से प्रशिक्षु दरोगा सचिन सिंह (28), सिपाही अजीत कुमार (25) गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस वालों ने किसी तरह अपनी भागकर जान बचाई। दोनों को पैडलेगंज के रचित नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

देर रात एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर (SSP Dr. Gaurav Grover) ने नर्सिंग होम पहुंचकर डॉक्टरों से बातचीत कर घायलों का हाल जाना। दोनों की हालत गंभीर है, लेकिन खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। उधर पुलिस ने आरोपित की मां कौशल्या देवी, बहन प्रीति व प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया। तीनों पर पुलिस पर हमला करने का आरोप है। इस मामले में एक अलग से केस दर्ज किया जाएगा। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

रेप के आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस टीम

कैंपियरगंज इलाके के गोपालगंज गांव निवासी एक शख्स ने बेटी संग दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए गांव के राहुल निषाद पुत्र राजेश पर केस दर्ज कराया था। चार दिन पहले दर्ज किए गए केस में पुलिस आरोपित राहुल निषाद की तलाश में जुटी थी। बुधवार की शाम में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित राहुल अपने घर पर आया हुआ है। इस सूचना पर दरोगा सचिन सिंह साथी सिपाही अजीत के साथ आरोपित के घर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि आरोपित राहुल को पकड़ ली थी। उसे गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले जा रही थी कि पीछे से आरोपित के घरवालों ने ईंट से पथराव कर दिया। सिर पर चोट लगने की वजह से दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। लहूलुहान पुलिस वालों ने भागकर जान बचाई। इस बीच सूचना पाकर थाने से फोर्स गांव में पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजा गया। दोनों का नर्सिंग होम में उपचार चल रहा है।

SSP गोरखपुर पहुंचे अस्पताल

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि कैंपियरगंज में पुलिस दुष्कर्म के आरोपित को पकड़ ली थी, तभी घरवालों ने पत्थर से हमला कर दिया। घटना में दो पुलिस वालों को चोटें आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। हमला करने की तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।