Gorakhpur Crime: बच्चों की मामूली लड़ाई ने लिया खूनी रूप, देखिए कैसे गोरखपुर में मचा बवाल

बच्चों की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि एक व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 January 2025, 4:46 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: गोरखपुर में बच्चों की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि एक व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। ये मामला गोला थाना क्षेत्र के परसा उर्फ अगलहवा गांव का है। जहां दो पक्षों के बीच  हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पूरा मामला एक छोटी सी कहासुनी से शुरू हुआ था। 14 जनवरी को बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। इस मामले में पहले से ही एक मुकदमा दर्ज था और कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका था।

मंगलवार को दोबारा दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई और इस बार मारपीट इतनी बुरी तरह से हुई कि कुर्बान अली नामक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पहले से दर्ज मुकदमे में हत्या की धाराएं बढ़ाई जाएंगी। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

गांव में तनाव का माहौल

इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया है।

इस खबर से समझा जा सकता है कि कैसे एक छोटे सा झगड़ बड़े विवाद में बदल सकता हैं जिससे लोगों की जान चली जाती है। यह खबर यह भी दिखाती है कि हमारे समाज में अभी भी हिंसा की समस्या कितनी गंभीर है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: