गोरखपुर: चुनाव ड्यूटी के दौरान बस चालक की हुई मौत, परिजन में मचा कोहराम, जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक बस चालक की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![चुनाव ड्यूटी के दौरान बस चालक की हुई मौत](https://static.dynamitenews.com/images/2024/06/01/gorakhpur-bus-driver-dies-during-election-duty-family-in-uproar-know-the-whole-matter/665a9dba1528e.jpg)
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गोरखपुर में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान जारी है। ऐसे में ड्यूटी के दौरान एक बस चालक की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा देवारी बारी के अन्तर्गत भैसाव गांव निवासी 42 वर्षीय रामनयन विश्वकर्मा चुनाव ड्यूटी में बस लेकर गोरखपुर विश्वविद्यालय पर पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए मौजूद था।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की गई जान
वहीं उनकी तबियत अचानक बिगड़ गयी। आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सको के द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया। मृतक रामनयन विश्वकर्मा गगहा में रह कर प्राइवेट बस चलाता था। उनकी पत्नी पुनीता देवी ने बताया दस दिन पहले ही वह गगहा बस चलाने गये थे।
उन्होंने कहा कि रविवार के दिन हमारी उनसे बात हुई थी। उन्हें कोई दिक्कत नहीं था। पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक का एक दस वर्षीय पुत्र आदर्श है। देर शाम को शव पैतृक आवास पर पंहुचा जिसके बाद दाह-संस्कार कर दिया गया।
15 लाख मिलेगा मुआवजा
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: बस्ती में भीषण सड़क हादसा, कार चालक की दर्दनाक मौत, 7 घायल
विश्वविद्यालय पर मौजूद ड्राइवरों की मुआवजे की मांग को प्रशासनिक अमला के द्वारा मान लिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार को 10 दिन के भीतर 15 लाख का मुआवजा दे दिया जाएगा।