गोरखपुर: दबंगो ने युवक पर किया जानलेवा हमला, लाठी से पीट-पीट कर किया घायल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बच्चों के विवाद में बीच बचाव करने गए युवक पर दबंगो ने जानलेवा हमला कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 April 2024, 6:21 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में बच्चों के वाद-विवाद में बीच बचाव करने गए युवक पर कुछ दबंगो ने जानलेवा हमला कर दिया। दबंगो ने युवक को लाठी से पीट-पीट कर घायल कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गाजर बंसमन की है। जहां सोमवार को देर रात अभिषेक निषाद नामक किशोर का पार्टी से लौटते समय संदीप नामक बच्चे से झगड़ा हो गया। 

जिसका बीच बचाव करने गए श्रवण कुमार ने दोनो बच्चों को डांट कर इधर उधर कर दिया। उसके बाद अभिषेक ने अपने परिवार में झगड़े की बात बताई। 

उसी बात को लेकर दीपक, श्यामू, राकेश , गोलू, शलिल, साधु, आदि लोगों ने श्रवण कुमार पर हमला बोल दिया। दबंगो ने युवक को इतनी बुरी तरह से पीटा की युवक का सिर फट गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टरी परीक्षण और पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा