गोरखपुर गोली कांड प्रकरण में एडीजी दावा शेरपा का बयान: विवेचना में सब कुछ आयेगा सामने

शिवेंद्र चतुर्वेदी

गैंलेट इस्पात लिमिटेड के मालिक चंद्र प्रकाश अग्रवाल उर्फ चंदू के गार्ड संदीप द्वारा 16 साल के लड़के अरविंद चौहान को गोली मारने के मामले पर गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक दावा शेरपा ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक विशेष बातचीत में कहा है कि विवेचना में सब कुछ सामने आयेगा। पूरी खबर:



गोरखपुर: मंडल भर में इन दिनों एक ही मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और वह गैंलेट इस्पात लिमिटेड के मालिक चंद्र प्रकाश अग्रवाल उर्फ चंदू के गार्ड संदीप सिंह द्वारा 16 साल के लड़के अरविंद चौहान को बेरहमी से गोली मारने का।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर: नाबालिग गोलीकांड में गैलेंट इस्पात के मालिक चंद्र प्रकाश अग्रवाल को क्यों बचा रही है पुलिस?

संदीप फिलहाल लखनऊ में जिंदगी और मौत से दो-दो हाथ कर रहा है। स्थानीय लोग पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि रसूखदार धनवान चंदू को पुलिस बचा रही है। आरोप है कि चंदू के नाम वाली एफआईआर ही नहीं दर्ज की गयी और तहरीर बदलकर देने का दबाव गोरखनाथ थाने के सीओ प्रवीण सिंह ने बनाया और बदली हुई तहरीर दर्ज की गयी।

इन सारे मामले पर डाइनामाइट न्यूज़ ने गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक दावा शेरपा से बातचीत की। 

आरोपों की जद में बायें गार्ड संदीप और दायें चंदू 

यह भी पढ़ें: तीन दिन में पांच हास्पिटल, पीजीआई से लेकर सहारा अस्पताल ने नहीं किया गोरखपुर गोलीकांड के पीड़ित को भर्ती, हालत नाजुक 

उन्होंने कहा कि विवेचना चल रही है और जांच में सब कुछ सामने आ जायेगा। जल्द ही गार्ड की गिरफ्तारी होगी इसके लिए टीम लगायी गयी है। 
 










संबंधित समाचार