गोरखपुर: नाबालिग गोलीकांड में गैलेंट इस्पात के मालिक चंद्र प्रकाश अग्रवाल को क्यों बचा रही है पुलिस?
सरकार चाहे बसपा की हो या सपा की अथवा भाजपा की। गोरखपुर जिले में तैनात अफसर गैलेंट इस्पाल लिमिटेड के मालिक चंद्र प्रकाश अग्रवाल उर्फ चंदू के खिलाफ कोई कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते, भले ही किसी को गोली मार दी जाये? ताजा मामला सोमवार को हुए नाबालिग गोलीकांड से जुड़ा है। आखिर क्यों गोरखपुर पुलिस चंदू अग्रवाल को बचाने में आमादा है? डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी पड़ताल: