गोरखपुर गोली कांड के पीड़ित के घर सन्नाटा, परिजन खौफजदा, 5 दिन से मौत से लड़ रहा है नाबालिग
गोरखपुर के गैलेंट इस्पात लिमिटेड के मालिक चंद्र प्रकाश अग्रवाल उर्फ चंदू के निजी सुरक्षा कर्मी संदीप के द्वारा निहत्थे नाबालिग के सिर में गोली मारे जाने का मामला थमता नजर नही आ रहा है। लखनऊ में इलाज करा रहे परिजन से लेकर गोरखपुर के पैतृक गांव में परिवार वाले सभी दहशत के साये में जी रहे हैं। वजह है धनवान व्यापारी के इशारे पर पूरे पुलिसिया सिस्टम का काम करना। लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..