गोरखपुर: छात्रा को कार से रौंदने का आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी के गोरखपुर में गुरुवार को कार से छात्रा को टक्कर मारने वाले सिरफिरे को पुलिस ने दबोच लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

छात्रा को कार से रौंदने का आरोपी गिरफ्तार
छात्रा को कार से रौंदने का आरोपी गिरफ्तार


गोरखपुर: जनपद में बुधवार दोपहर को सहजनवा गोरखपुर मार्ग (Sahjanwa Gorakhpur Road) पर वाहन का इंतजार कर रही छात्रा को स्विफ्ट डिजायर कार (Car) से कुचल (Crushed) कर मारने (Murder) के आरोपी को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दी। पुलिस ने आरोपी का वाहन भी कब्जे मे ले लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी की पहचान प्रिन्स यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी गणेशपुर सुकरौली थाना हाटा जनपद कुशीनगर के रुप में हुई है। 

यह भी पढ़ें | Horror in Gorakhpur: एकतरफ़ा प्यार का खूनी अंजाम, छात्रा को कार से रौंदा

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 10:45 बजे मृतक अंकिता जब महाविद्यालय जाने के लिए बंधे के किनारे लगी विद्युत पोल के पास खड़ी होकर वाहन का इंतजार कर रही थी उसी बीच प्रिंस स्विफ्ट डिजायर कार के साथ तेज रफ्तार से आया और बहन अंकिता को जोरदार टक्कर मार कर मौत के घाट उतार दिया।

गीडा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के बरहुआ गांव निवासी शिव शंकर की 21 वर्ष की बेटी अंकिता गंगोत्री देवी महाविद्यालय गोरखपुर की छात्रा थी। कुशीनगर जिले के हाटा थाना क्षेत्र के गणेशपुर सुकरौली निवासी प्रिंस यादव पुत्र वीरेंद्र यादव का ननिहाल बरहुआ में है। अपने ननिहाल में प्रिंस का आना-जाना बराबर लगा रहता था।

यह भी पढ़ें | नववर्ष के दिन छात्रों को टक्कर मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, बी-टेक की छात्रा हुई थी बुरी तरह घायल

शादी का दबाव बना रहा था सिरफिरा
मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि प्रिंस बहन अंकिता से शादी करने का दबाव बना रहा था। इधर अंकिता की शादी दूसरी जगह तय कर दी गई। जिससे नाराज प्रिंस ने अंकिता को मौत कीं नींद सुला दिया। 

एसएसपी का बयान
एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि घटना के 10 घंटे के भीतर ही आरोपी को वाहन के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। आरोपी की कार को कब्जे में लिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।










संबंधित समाचार