गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध असलहे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

गोरखपुर में अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस कस्टडी में अभियुक्त
पुलिस कस्टडी में अभियुक्त


गोरखपुर: अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गगहा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 को गगहा थाना टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध असलहे के साथ संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उचेर पुलिया के पास चेकिंग अभियान चलाया, जहां अभियुक्त को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनाने वाला गिरफ्तार

अभियुक्त की पहचान व विधिक कार्रवाई

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान  अभय पासवान (पुत्र पन्नेलाल पासवान) निवासी ग्राम तिघरा खैरवा, थाना एकौना, जिला देवरिया के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  एफआईआर संख्या 195/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट  के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। स्थानीय लोग गगहा पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में अपराध पर नियंत्रण के लिए इस तरह के अभियान लगातार चलते रहेंगे।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर-बढ़नी डेमू ट्रेन में अवैध वसूली, महिलाओं से अभद्रता का वीडियो वायरल, देखें पूरा मामला










संबंधित समाचार