गोरखपुर: क्रेन की सीलिंग टूटने से हुआ बड़ा हादसा, महराजगंज के युवक की मौत, जानिये पूरा मामला
गोरखपुर की सरिया कंपनी में क्रेन की सीलिंग गिरने की वजह से बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में महराजगंज के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
गोरखपुर: जनपद में क्रेन की सीलिंग टूटने की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई।
गांव सेमरहनी टोला (सूरपार टांगिया) में रहने वाला 24 वर्षीय श्यामू रोज की तरह सरिया कंपनी में मजदूरी करने के लिए गया था। घटना 19 सितंबह की है, जब वह रात के नौ बजे कंपनी में काम कर रहा था, तभी अचानक क्रेन की सीलिंग टूट गई और युवक ट्रॉली के नीचे दब गया। इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’
यह भी पढ़ें |
महराजगंज की नाबालिग़ लड़की से गोरखपुर में शराब पिलाकर गैंगरेप, रेस्टोरेंट में काम करती थी लड़की
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक श्यामू एक महीने पहले ही अपने गांव के कुछ लोगों के साथ गोरखपुर के सहजनवा (गीडा) में स्थित गैलेंट सरिया कंपनी में मजदूरी करने के लिए गया था।
कंपनी में काम करने वाले मजदूरों के अनुसार कंपनी में सुरक्षा की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं थी और मजदूरों को जान जोखिम में डालकर काम करना पड़ता है। मृतक श्यामू काम करते हुए ट्राली लोड करवा रहा था, क्रेन की क्षमता अधिक थी और श्यामू ट्राली पर ही था तभी क्रेन की सीलिंग टूटने से ये हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें: महराजगंज निवासी और जौनपुर के BSA सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, भीषण एक्सीडेंट के बाद लखनऊ में इलाज जारी
यह भी पढ़ें |
भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी की बड़ी कार्यवाही, गोरखपुर मंडल के कई अफसरों की हुई छुट्टी
हादसा होने के कुछ घंटों बाद ट्राली के नीचे से युवक को निकालकर गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। परिजनों ने 20 सितंबर को कंपनी में जाकर युवक के शव की मांग की। कंपनी के पूर्व जीएम द्वारा शव के पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
श्यामू का शव जब गांव पहुंचा तो वहां कोहराम मच गया। बता दें कि एक साल पहले ही श्यामू की शादी हुई थी। घटना की जानकारी ग्राम प्रतिनिधि गोविंद यादव ने पुरन्दरपुर पुलिस को दी और मृतक के परिजन आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं।