Gorakhpur: गोरखपुर में दो करोड़ की ड्रग बरामद होने के बाद असली सौदागरों की तलाश तेज, अवैध दवाओं के बड़े काले कारोबार का हो सकता खुलासा

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर ड्रग विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो करोड़ की अवैध दवाओं की खेप को बरामद किया है। अवैध दवाओं के सौदागरों की तलाश जोरों पर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर ड्रग विभाग ने पकड़ी अवैध दवाओं की बड़े खेप (सांकेतिक फोटो)
गोरखपुर ड्रग विभाग ने पकड़ी अवैध दवाओं की बड़े खेप (सांकेतिक फोटो)


गोरखपुर: महराजगंज में गत दिनों बरामद की गई अवैध दवाओं की बड़ी खेप के बाद इस तरह के मामले लगातार सामने आते जा रहे हैं। गोरखपुर ड्रग विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो करोड़ की अवैध दवाओं की खेप को बरामद किया है। डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में अब काले कारोबार के असली सौदागरों की तलाश तेज हो गई है। माना जा रहा है कि मामले की गहन जांच के बाद अवैध दवाओं के बड़े और काले साम्राज्य का भंडाफोड़ हो सकता है, जिसके बाद कई लोग इसकी गिरफ्त में आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सिसवा में झाड़फूंक करने वाले की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, पूरे क्षेत्र में सनसनी, एसपी समेत पुलिस फोर्स मौके पर 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गोरखपुर ड्रग विभाग द्वारा बरामद की गई अवैध दवाओं की इस खेप पकड़े जाने के साथ ही ड्रग सौदागरों ने 15 लाख की 'रिश्वत' की पेशकश भी की थी ताकि ले-देकर मामले को मौके पर ही रफा-दफा कराया जा सके। लेकिन ड्रग विभाग ने 15 लाख ऑफर करने वाले को हिरासत में लेकर और दवाओं की खेप के कब्जे में लेकर ड्रग सौदागरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। 

शनिवार शाम को संतकबीर नगर के खलीलाबाद, गोरखपुर के गीडा और कुशीनगर के हेतिमपुर टोल प्लाजा पर पकड़ी गईं दो करोड़ रूपये मूल्य की दवाओं के मामले में अब ड्रग विभाग अवैध दवा के सौदागरों की तलाश में जुट गया है। हिरासत मे लिये गये लोगों से भी पूछताछ जारी है।  

यह भी पढ़ें: Bihar: जेडीयू से निष्कासुत अजय आलोक ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बोले कई बड़े हमले

इस मामले में गीडा में 15 लाख रुपये लेकर एक व्यापारी का कर्मचारी भी जांच टीम से डील करने पहुंचे व्यापारी के कर्मचारी सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ चल रही है।

बता दें कि औषधि प्रशासन विभाग की टीम को सूचना मिली कि आगरा से ट्रक द्वारा दवाओं की बड़ी खेप गोरखपुर के रास्ते बंगाल व अन्य स्थानों पर भेजी जा रही है। लखनऊ में औषधि प्रशासन की टीम को ट्रकों को पकड़ने के लिए लगा दिया गया। गोरखपुर और संतकबीर नगर जनपद की सीमा पर एक ट्रक दवा जब्त की गई। यहीं पता चला कि गीडा के सेक्टर 15 में नशे में इस्तेमाल करने के लिए बड़ी मात्रा में कफ सिरप रखा जा रहा है।

गोला थाना क्षेत्र के डाड़ी बाजार निवासी एक व्यक्त को इस मामले में तत्कला हिरासत में ले लिया गया। हेतिमपुर टोल प्लाजा पर सिरप से भरा कंटेनर भी जब्त कर लिया। ड्रग विभाग और प्रशासन इस मामले में अब असली सौदागरों तक पहुंचने में जुटा हुआ है। माना जा रहा है कि इस मामले की तह तक जाने पर अवैध दवाओं के बड़े काले कारोबार का भी खुलासा हो सकता है।










संबंधित समाचार