Tech News: Google ने जारी किया बड़ा अपडेट, लोकेशन ट्रैक करना हुआ आसान, जानिये ये तकनीक

गूगल ने Find My Device में जोड़ा नया फीचर पहले लाइव लोकेशन ट्रैकिंग के लिए Google Maps का उपयोग होता था, लेकिन अब Find My Device एप में यह सुविधा उपलब्ध है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2025, 3:23 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: गूगल ने अपने Find My Device एप में एक बड़ा अपडेट जारी किया है, जिससे अब न केवल खोए हुए डिवाइस को आसानी से ढूंढा जा सकेगा, बल्कि दोस्तों और परिवार के सदस्यों की रीयल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग भी करना आसान होगा। 

एप्पल के एप को टक्कर देगा ये एप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पहले गूगल के Find My Device एप का उपयोग केवल खोए हुए डिवाइस को ढूंढने के लिए किया जाता था, लेकिन अब इसमें एक नया फीचर जोड़ा गया है जिससे उपयोगकर्ता अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों की लाइव लोकेशन भी ट्रैक कर सकते हैं।

पहले इस प्रकार की सुविधा के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब Find My Device एप में यह फीचर एप्पल के Find My एप को टक्कर देगा।

सुरक्षा होगी और भी आसान

इसके अलावा Google ने Find My Device ऐप में एक नया "पीपल" टैब जोड़ा है, जिसके तहत वे सभी कॉन्टैक्ट्स दिखेंगे जिन्होंने अपनी लोकेशन आपके साथ शेयर करने की अनुमति दी है। इस टैब के ज़रिए यूज़र अपनी लोकेशन शेयरिंग सेटिंग को भी आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

यह अपडेट Google के लिए एक बड़ा कदम है क्योंकि यह ऐप न केवल खोए हुए डिवाइस को खोजने की सुविधा देता है, बल्कि यूज़र को अपने रिश्तों में ज़्यादा सुरक्षा के साथ संपर्क बनाए रखने का मौक़ा भी देता है।