Google Map ने दिया धोखा! कार सवार युवकों को खेत में पहुंचाया, फिर हुआ कुछ ऐसा…

गूगल मैप ने एक बार फ‍ि‍र कार सवार युवकों को भटका द‍िया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 February 2025, 4:19 PM IST
google-preferred

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौकाने वाली घटना सामने आ रही है। गूगल मैप के भरोसे चल रहे युवक कार लेकर गेहूं के खेत में पहुंच गए। युवक ने जब मदद की गुहार लगाई तो मदद करने के ल‍िए कुछ लोग आए और कार लेकर ही फुर्र हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार,  मेरठ जिले के शास्त्री नगर निवासी फिरोज पांच फरवरी की रात करीब नौ बजे अपने साथी नौशाद के साथ अपनी वैगनआर कार से शामली जा रहे थे।  इससे पहले रोहाना टोल प्लाजा पर उन्‍हें अपने दोस्त लियाकत से मिलना था।मुजफ्फरनगर पहुंचने पर लियाकत ने उन्हें लोकेशन भेजी और वह गूगल मैप ऑन कर उस लोकेशन की तरफ चल दिए। कुछ समय बाद वह सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे स्थित टोल प्लाजा के पास खेतों के रास्ते पर पहुंच गए और उनकी कार एक गेहूं के खेत मे फंस गई। इसके बाद उन्‍होंने वहां पर मदद मांगी। मदद करने के ल‍िए आए कुछ लोग कार लेकर ही फरार हो गए। 

कोतवाली प्रभारी बीनू चौधरी ने बताया कि कार घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित जड़ौदा मार्ग तिराहे से बरामद कर ली गई थी। तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच जारी है।

Published : 
  • 10 February 2025, 4:19 PM IST