Raebareli News: अलविदा जुम्मा की नमाज मस्जिदों में की गई अदा
सलोन में आज अलविदा जुम्मा की नमाज शांति पूर्वक तरीके से संपन्न हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: रमजान के महीने का आखिरी अलविदा जुम्मा की नमाज आज सलोन के हर मस्जिद में अदा की गई। सलोन की बड़ी मस्जिद उस्मान खा में मौलाना सऊद अली खान ने जुमा की नमाज पढ़ाई और कहा कि हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इस पाक महीने में रमजान के रोजे रखते हुए यतीम बेसहारा गरीबों की मदद की और पूरी दुनिया को ये पैगाम दिया कि वह सब आपस में मिलजुल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
UP में अलविदा जुम्मे को लेकर Alert, सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने पर रोक, DGP ने दिये ये निर्देश
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इसी महीने में कुरान पाक नाजिल हुई जो सारी दुनिया के हर इंसान को इंसानियत का पैगाम देती है। वहीं पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आज जुम्मे की नमाज में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर आज अलविदा जुमा के नमाज में हाथों की बाहों पर काली पट्टी बांधकर वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ खामोशी से अपने गम और मुखालिफियत का इजहार किया। प्रशासन की मौजूदगी में सभी ने शांतिपूर्वक जुम्मे की नमाज अदा की।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: रोजेदारों के बीच पहुंचकर पूनम सिंह ने किया रोजा इफ्तार, कही ये खास बात
पूरी दुनिया के अमन और चैन के लिए दुआ की गई वक्फ संशोधन बिल जैसे पहले था वैसे ही रहे। किसी प्रकार का बदलाव अच्छा नहीं। अपने दाएं हाथ पर पट्टी बांधकर नमाजियों ने शांतिपूर्वक ईश्वर से प्रार्थना की। इसी प्रकार से नगर के विभिन्न मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की गई वह वकफ़ संशोधन बिल का विरोध किया गया।