

महराजगंज जनपद में किसान अब अपना गेहूं सीधे खेतों से ही बेच सकते है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: सरकार आपके द्वार परिकल्पना को साकार करने के लिए जनपद में मोबाइल गेहूं क्रय केंद्र की स्थापना की गयी है। इससे किसान अब अपना गेहूं खेत-खलिहानों से सीधे सर्कार को बेच सकते है। जिलाधिकारी ने इसके लिए नोडल अधिकारी नामित किये है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सरकार द्वारा किसानों के लिए गेहूं खरीद को आसन बनाने के लिए मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से गांव गांव जाकर गेहूं खरीद किया जा रहा है। किसान अब अपने क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या विपणन निरीक्षक के माध्यम से अपने गांव में गेहूं विक्रय कर सकते हैं।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि प्रदेश सरकार की “सरकार आपके द्वार” परिकल्पना को साकार करते हुए किसानों की सुविधा के लिए जिले में मोबाइल गेहूं क्रय केंद्रों की स्थापना की गई है। इसका उद्देश्य किसानों को उनके खेत-खलिहान से ही उपज का उचित मूल्य दिलाना है, जिससे उन्हें मंडियों के चक्कर न लगाने पड़ें।
किसान ऊपर दिए गये मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सीधे अपने खेत से गेहूं बेच सकते हैं। संबंधित अधिकारी किसानों से संपर्क कर उनकी उपज की खरीद सुनिश्चित करेंगे। यह व्यवस्था न सिर्फ समय की बचत करेगी, बल्कि किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का पूरा लाभ भी मिलेगा।