गोंडा: सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले चार आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

डीएन ब्यूरो

यूपी के गोंडा के कर्नलगंज इलाके में एक ज्वेलरी दुकान से सोना, चांदी और कैश लूट कर फरार बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चार आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
चार आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार


गोंडा: उत्तर प्रदेश की गोंडा पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद तीन भाइयों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक आरोपी घायल हो गया है। पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। 

यह भी पढ़ें: कनाडा के कई मंदिरों में चोरी करने के आरोप में भारतीय-कनाडाई व्यक्ति गिरफ्तार 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि कर्नलगंज इलाके में एक ज्वेलर से लूटने के आरोप में चारों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आरोपियों की पहचान राघवेंद्र पांडे उर्फ राजा, सत्येंद्र पांडे उर्फ उदय पांडे, सूरज पांडे और फरहान अंसारी के रूप में की गई है। अंसारी के खिलाफ नौ मामले और राघवेंद्र, सत्येन्द्र और सूरज के खिलाफ तीन-तीन मामले अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में दर्ज हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 220 ग्राम ज्वेलरी, 2.22 लाख रुपये नकद, 8.5 लाख रुपये की कार और करीब 1.5 लाख रुपये कीमत का एप्पल मोबाइल समेत 48 लाख रुपये का सामान जब्त किया है। 

यह भी पढ़ें: अश्लील वीडियो दिखाकर लोगों को ठगने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार [

पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने बताया कि कर्नलगंज इलाके में विश्वनाथ शाह की ज्वेलरी की दुकान है। वे और उनके सहयोगी 5 मार्च की रात दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान चारों आरोपी दुकान में घुस गए। फिर आरोपियों ने धमकी देकर 10 किलोग्राम चांदी, 600 ग्राम सोना और 1.80 लाख रुपये कैश लेकर मौके से फरार हो गए।

एसपी ने बताया कि पीड़ित विश्वनाथ शाह की शिकायत पर मामले में एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनको पकड़ने के लिए घेराबंदी की, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिसकर्मियों ने भी गोली चलाई। इसमें आरोपी घायल हो गया।तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
 










संबंधित समाचार