Gold and Silver Price: सोना और चांदी की कीमतों को लेकर बड़ा अपडेट, जानिये ताजा कीमतें

भारत में गोल्ड की काफी अहमियत है और फिलहाल यह सबसे अहम निवेश में से एक है लेकिन निवेश से पहले मौजूदा सोने के दाम जानना बेहद ज़रूरी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 April 2025, 4:11 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: गोल्ड सबसे कीमती और महंगे धातुओं में से एक है। अगर आप सोने में निवेश करने या ज्वैलरी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो मौजूदा सोने के दाम जानना बेहद ज़रूरी है। ये दाम डिजिटल गोल्ड और फिजिकल गोल्ड दोनों पर लागू होते हैं, लेकिन इसमें मेकिंग चार्ज, GST और अन्य शुल्क शामिल नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 24 कैरेट वाले सोने की कीमत घटकर शुक्रवार को 91,014 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। जबकि चांदी की कीमत घटकर 92,910 किलो रह गई। उसके बाद शनिवार और रविवार को बाजार बंद होने की वजह से कीमतों में बदलाव नहीं हुए।

भारत में गोल्ड प्राइस पर ग्लोबल मार्केट में उतारचढ़ाव और अमेरिकी डॉलर में मजबूती का डायरेक्ट असर होता है। वहीं गोल्ड पर लगने वाला शुल्क लोकल मार्केट में सप्लाई और डिमांड के आधार पर तय होती है। भारत में गोल्ड की वैल्यू सिर्फ गहनों के तौर पर ही नहीं बल्कि आर्ट और सिक्कों के तौर पर भी बढ़ी है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार दरें, आयात शुल्क, टैक्स और विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव मुख्य रूप से भारत में सोने की कीमतों को प्रभावित करते हैं। साथ में, ये कारक पूरे देश में दैनिक सोने की दरों को निर्धारित करते हैं।

भारत में, सोना सांस्कृतिक और वित्तीय रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। यह एक पसंदीदा निवेश विकल्प है और उत्सवों, विशेष रूप से शादियों और त्योहारों के लिए महत्वपूर्ण है। 

Published : 
  • 7 April 2025, 4:11 PM IST