ईद से पहले फतेहपुर में 70 हजार रुपए के बकरों की चोरी, शिकायत दर्ज होने पर पुलिस आई हरकत में
फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के जाफरगंज थाना क्षेत्र में बकरों की चोरी का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के जाफरगंज थाना क्षेत्र में बकरों की चोरी का मामला सामने आया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार माँझेपुर गांव के सूरज कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि रविवार रात नौ बजे उन्होंने अपने बकरों को पशुबाड़े में बंद कर ताला लगाया था, लेकिन सुबह उठने पर पाया कि ताला टूटा हुआ था और तीन बकरे गायब थे।
यह भी पढ़ें |
वृद्ध महिला की जमीन पर जबरन कब्जा, एसपी से महिला ने लगाई गुहार
70 हजार रुपये की थी कीमत
पीड़ित सूरज कुमार के अनुसार, चोरी हुए बकरों की कीमत लगभग 70 हजार रुपये है। इस वारदात से ग्रामीणों में भी चिंता है, क्योंकि इलाके में इस तरह की चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: बिंदकी पुलिस ने 100 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे
जाफरगंज थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस चोरी की जांच में जुट गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही चोरों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश कर रही है।